प्रदीप सरदाना
महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से जहाँ सभी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। वहां अब सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अब अमिताभ केबीसी को होस्ट कर पायेंगे? साथ ही यह भी कि अब केबीसी कब शुरू होगा। यह केबीसी का 12 वां सीजन है। अभी तक प्रसारित इसके 11 सीजन में से 10 सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किये हैं। केबीसी के 12 वें सीजन के ऑडिशन इस बार ऑनलाइन किये गए हैं। इसके लिए सवालों के पूछने की प्रक्रिया भी अमिताभ द्वारा पूरी की जा चुकी है। सभी यह अच्छे से जानते हैं कि केबीसी की सफलता और लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण अमिताभ बच्चन ही हैं। हालांकि इस बार अमिताभ के कोरोना ग्रस्त होने से पहले भी यह सवाल था कि अमिताभ इसे कैसे होस्ट करेंगे। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू करने की इजाजत तो दे दी है। लेकिन यह शर्त भी है कि 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति शूटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस सम्बन्ध में जब हमारी सोनी चैनल के सीईओ एन पी सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा था-“केबीसी अमिताभ के साथ ही होगा. उनके बिना हम केबीसी की कल्पना भी नहीं कर सकते। उनकी अधिक उम्र को लेकर जो समस्या है, उसका कोई न कोई हल निकल ही जाएगा। लेकिन केबीसी अमिताभ के साथ ही होगा और समय से शुरू हो जाएगा।” इससे यह तो साफ़ है कि केबीसी अमिताभ के साथ ही होगा। चैनल उनके स्वस्थ होने का इंतज़ार करेगा। लेकिन शायद अब यह सितम्बर में शुरू न होकर अक्टूबर से ही शुरू हो पायेगा।