टीवी की ‘मदर इंडिया’


भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों की बात हो और उसमें ‘मदर इंडिया’ का ज़िक्र न हो तो बात कुछ बनेगी नहीं। सन 1957 में प्रदर्शित नर्गिस, सुनील दत्त, राजेन्द्र कुमार और कन्हैया लाल जैसे कलाकारों की यह यादगार फिल्म इसलिए भी जानी जाती है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त और नर्गिस में प्रेम हो गया था। फिर इसी के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। नर्गिस और सुनील दत्त के प्रेम का कारण एक वह दृश्य भी था जिसमें आग के एक दृश्य के समय आग अचानक इस कद्र भड़क जाती है कि नर्गिस उस आग की चपेट में आ जाती हैं। तब सुनील दत्त अपनी जान की परवाह किए बिना नर्गिस को आग से बचाते हैं और उनके घायल होने पर अस्पताल में उनकी देखभाल भी खूब करते हैं। इधर टीवी पर भी एक लगभग कुछ कुछ ऐसी ही कहानी है। जिसमें सन 2008 में इमेजीन टीवी पर प्रसारित हुए ‘रामायण’ में सीता की भूमिका कर रही देबिना बनर्जी आग में फंस जाती हैं और राम का रोल कर रहे गुरमीत चौधरी उन्हें बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। फिर इस घटना के कुछ दिन बाद देबिना और गुरमीत भी शादी कर लेते हैं। इन दिनों इसी ‘रामायण’ सीरियल का प्रसारण दंगल टीवी पर हर रोज शाम साढ़े 7 बजे हो रहा है। गुरमीत बताते हैं कि सेट पर एक दृश्य शूट हो रहा था। सीता बनी देबलिना ने मुकुट के साथ कुछ ऐसी वस्तुओं को धारण किया हुआ था जो ज्वलनशील थीं। उसके सिर का दुपट्टा तो इतना लंबा था कि वह हवन कुंड में पहुँच गया और जल्द ही दुपट्टे ने आग पकड़ ली। यह तो तब कैमरामैन ने यह सब देख लिया तो उसने चीखकर हमको यह सब तुरंत बताया। तब मैंने देबिना के दुपट्टे को निकालने में मदद की और अनहोनी टल गयी। वरना हम आज भी उस सीन को याद करते हैं तो सिहर उठते हैं कि यदि समय रहते बचाव न होता तो क्या से क्या हो जाता।