सीरियल की शूटिंग कब शुरू होगी


यूं तो महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में सीरियल की शूटिंग की अनुमति गत एक जून को ही दे दी थी। उम्मीद की जा रही थी कि 15 जून से शूटिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। सीरियल की शूटिंग रुकी होने से जहां कलाकारों के साथ सीरियल से जुड़े अन्य क्रू मेंबर्स का आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहाँ सीरियल निर्माता, निर्देशक भी आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं। लेकिन सीरियल शूटिंग के लिए राज्य सरकार के नियम इतने सख्त हैं कि उन्हें पूरा करने में कई झमेले हैं। पहला तो यही कि शूटिंग में 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। फिर शोटिंग के दौरान कम से कम आदमी होंगे और जो यथा संभव सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। इसके अलावा चुंबन या आलिंगन जैसे दृश्य भी फिल्मांकित नहीं किए जा सकेंगे। शूटिंग स्थल को सेनेटाईज़ तो कराते रहना होगा। उधर सेट पर एक एंबुलेंस, डॉक्टर और नर्स को रखना भी अनिवार्य होगा। फिर शूटिंग में भाग लेने वाले सभी लोगों का बीमा भी कराना होगा। अब यदि ये सभी शर्तें यथावात रहती हैं तो ज़ाहिर हैं निर्माताओं के पसीने निकल आएंगे। शूटिंग से ज्यादा समय इन सभी शर्तों को पालन करने में लग जाएगा। लेकिन शूटिंग तो देर सवेर शुरू होंगी ही। इसलिए कई निर्माताओं ने शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें तारक मेहता, भाबी जी घर पर हैं, संतोषी माँ, हप्पू की उलटन पुलटन और अंबेडकर जैसे सीरियल भी शामिल हैं। फिर भी जिस तरह के हालात हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि सीरियल की शूटिंग जून अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो सकेगी।