ॐ नमः शिवाय में हैं 52 गीत


भगवान शिव की महान अमर गाथा दिखाता भव्य शो ‘ॐ नमः शिवाय’ का पुनः प्रसारण इन दिनों कलर्स पर काफी पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि इसका प्रसारण गत 18 जून से रात 9 बजे के समय में हो रहा है. इस शो के बारे में एक ख़ास जानकारी देते हुए इसके निर्माता धीरज कुमार ने बताते हैं - ‘ॐ नमः शिवाय’ में कुल 52 गीत हैं. इसका संगीत भी शो की तरह भव्य और यादगार बने, इसके लिए हमने तमाम प्रयास किये. ख़ुशी है कि इस कोशिश में हमें अच्छी सफलता मिली. इसके टाइटल ट्रैक को वरिष्ठ और सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने गाया है. जिसका संगीत शारंग देव ने दिया है. बड़ी बात ये भी है इसके अन्य गीत भी आशा भोंसले, कुमार सानू, सोनू निगम, शंकर महादेवन, अलका याग्निक, सुरेश वाडकर, कविता कृष्णामूर्ति, विनोद राठोड़, उदित नारायण और शान जैसे सुप्रसिद्ध व् लोकप्रिय गायकों ने गाए हैं.” ज़ाहिर है एक ही सीरियल में इतने मशहूर गायक-गायिकाओं का होना कोई छोटी बात नहीं है. उधर संगीत और नृत्य भगवान शिव की ही देन हैं, शायद इसी कारण दर्शक शो के इस भव्य संगीत से भी गहराई से जुड़ पाए.