लगातार महीनों घर पर रहने से हमको हताशा सी होने लगी है- शुभांगी अत्रे


एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं” कि अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे भी पिछले तीन महीनों से घर पर ही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी अच्छी ख़ासी एक्टिव रहीं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना योद्दाओं के लिए अपने घर की बालकनी से थाली भी बजाई और घर पर दीपक भी जलाए। इन दिनों जब सीरियल की शूटिंग शुरू होने की हलचल कुछ तेज होने लगी है, तब क्या शुभांगी शूटिंग के लिए तैयार हैं? यह पूछने पर शुभांगी बताती हैं- “जी अब शूटिंग के लिए तैयार होना ही है। क्योंकि कोरोना तो अब पूरी तरह तभी जाएगा जब इसकी कोई वेक्सीन बनेगी या कोई दवाई आएगी। पहले हम दिन रात काम करते थे और अपने लिए वक्त नहीं मिलता था। लेकिन अब लगातार महीनों घर पर रहने से हमको हताशा सी होने लगी है। इसलिए अब जो भी दिशा निर्देश हैं उनका सख्ती से पालन करते हुए हमको शूटिंग करनी पड़ेगी। जिससे हम भी शूटिंग पर लौटें और दर्शकों को ‘भाबी जी घर पर हैं’ के नए एपिसोड देखने को मिलें। हमारी प्रोड्यूसर भी सभी की सुरक्षा और गाइड लाइंस को पूरी तरह अपनाने के साथ शूटिंग कैसे हो यह सब प्लान करने में जुटी हैं। असल में देखा जाये तो अब हमारे यहाँ कोरोना से रिकवरी के मामले काफी बढ़ गए हैं। इससे यह साफ है कि यदि किसी को कोरोना हो भी जाता है तो वह ठीक हो सकता है। फिर यदि हम तमाम सावधानियाँ बरतें तो हम कोरोना संक्रामण से खुद का बचाव कर सकते हैं। इसके लिए आयुष मंत्रालय ने भी आयुर्वेदिक के कई नुस्खे बताए हैं, जो काफी फायदेमंद हैं। उन्हीं को अपनाते हुए हम शूटिंग कर सकते हैं।“