जन्मदिन पर खीर खाने की मेरी कामना पूरी हो गयी- कामना


लॉकडाउन के दिन जहां कुछ लोगों के लिए अभिशाप बन गए हैं वहाँ कुछ कलाकारों के लिए ये दिन किसी वरदान से कम नहीं। ऐसी ही एक कलाकारा हैं कामना पाठक, जो एंड टीवी के सीरियल ‘हप्पू सिंह उलटन पलटन’ में मिसेज राजेश की भूमिका कर रही हैं। कामना पाठक इंदौर की रहने वाली हैं। लेकिन अपनी शूटिंग में वह मुंबई में इतनी व्यस्त रहीं कि पिछले चार बरसों से अपना जन्म दिन परिवार के साथ नहीं मना सकीं। लेकिन जब मुंबई में कोरोना के खतरों को देखते हुए शूटिंग बंद कर दी तो कामना तुरंत अपने घर इंदौर चली गईं। कामना कहती हैं- “मेरे लिए तब बेहद खुशी के पल थे जब मैंने चार साल बाद अपना जन्म दिन अपने परिवार के संग मनाया। साथ ही केक की जगह अपनी मम्मी द्वारा बनाई खीर खाई। मेरी मम्मी खीर इतनी अच्छी बनाती हैं कि मुंबई में उनके हाथ की बनाई खीर के लिए तरस जाती थी। लेकिन इस जन्म दिन पर उनके हाथ की खीर खाने की मेरी कामना पूरी हो गयी। हालांकि मेरे जन्म दिन पर मेरे दोस्त नहीं आ पाये। मेरी एक सहेली तो हर साल मेरे जन्म दिन पर चंडीगढ़ से आती थी। अफसोस इस बार वह नहीं आ पायी। पर परिवार के साथ में क्वालिटी टाइम बिता सकी यह मेरे लिए एक बड़ी खुशी है।