एक समय था जब हॉलीवुड की बड़ी और सुपर हिट फिल्म देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन अब यह सब इतना आसान हो गया है कि पिछले साल नवंबर में आई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टर्मिनेटर डार्क फेट’ को अब हॉट स्टार पर देखा जा सकेगा। यह ‘टर्मिनेटर’ फ्रेंचाइजी की यह छठी फिल्म है। यह सीरीज तो मशहूर है ही, इस अमेरिकन एक्शन और साइंस फिकशन फिल्म ने भी दुनिया भर में जबरदस्त सफलता पाई थी। निर्माता ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स और पेरामाउंट पिक्चर्स की इस फिल्म का निर्देशन टिम मिलर ने किया है। जबकि इसके मुख्य सितारों में लिंडा हेमिल्टन, आर्नल्ड, नतालीय रेएस और गेब्रियल लुना जैसे कई बड़े नाम हैं। ‘टर्मिनेटर डार्क फेट’ को डिज्नी प्लस हॉट स्टार प्रीमियम ओटीटी पर 16 जून से देखा जा सकेगा।
हॉटस्टार पर ‘टर्मिनेटर डार्क फेट’