बरसों बाद ये सीरियल और फिल्म फिर से देख दिल बहुत खुश हुआ- दिलीप जोशी


दिलीप जोशी एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने जो भी रोल किए, सभी में वह खूब जमे हैं। अपने करीब 30 साल के करियर में दिलीप जोशी ने जहां मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन, दिल है तुम्हारा, खिलाड़ी 420 और हमराज़ जैसी कई फिल्में की हैं। वहाँ दाल में काला, कोरा कागज, रिश्ते और सीआईडी जैसे बहुत से सीरियल भी। लेकिन दिलीप जोशी को जिस सीरियल ने स्टार बनाया, जबर्दस्त लोकप्रियता दिलाई उसका नाम है-‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। इस सीरियल में जेठा लाल की भूमिका को दिलीप ने जिस तरह जीवंत करके रख दिया है, वह किसी सी छिपा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि बिना जेठा लाल यानि बिना दिलीप जोशी के इस सीरियल की कल्पना नहीं की जा सकती। लेकिन अन्य सभी सीरियल की तरह पिछले करीब तीन महीने से ‘तारक’ की शूटिंग भी रुकी हुई है। ऐसे में सीरियल के पुराने एपिसोड ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। जबकि सीरियल के तमाम कलाकार घर बैठे हैं। दिलीप जोशी इतने समय से घर में रहकर क्या क्या कर रहे हैं ? यह जानने के लिए हमने दिलीप जोशी से बात की। दिलीप कहते हैं- “सबसे बड़ा काम तो यही कि बरसों बाद इतने लंबे समय तक परिवार के साथ बैठने और खूब सारी बातें करने का मौका मिला। दूसरा अपने माता-पिता के साथ एक बार फिर से ‘रामायण’, ‘महाभारत’ के सभी एपिसोड देखे। बरसों बाद ये सीरियल फिर से देख दिल बहुत खुश हुआ। इसके अलावा ‘गोलमाल’ जैसी कुछ पुरानी सुपर हिट फिल्म भी देख रहा हूँ। इन सबके साथ स्वामी नारायण जी और अपने गुरु स्वामी महाराज जी को हम बराबर स्मरण करते रहते हैं।“ आपने कॉमेडी में तो बहुत रंग जमाये हैं लेकिन क्या आप गंभीर किस्म के रोल भी करना चाहते हैं? इस पर दिलीप जोशी कहते हैं-“नहीं मैं कॉमेडी को बहुत एंजॉय कर रहा हूँ। बस अभी तो यही प्रार्थना है कि कोरोना के इस संकट काल में सभी स्वस्थ रहें। हालात जल्द ठीक हों और ‘तारक मेहता’ की शूटिंग फिर से शुरू हो।‘