असली साँप-कोबरों के साथ की गयी थी सीरियल ‘श्री गणेश’ की शूटिंग


- प्रदीप सरदाना 


वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म-टीवी समीक्षक


जाने माने सीरियल निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का पुराना सीरियल अब स्टार प्लस पर अपनी पुरानी यादें ताजा कराएगा। स्टार प्लस ने इस सीरियल को 2 जून से सप्ताह मे सातों दिन रोज शाम साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक दिखाने का फैसला लिया है।


टीवी पर पहली बार ‘श्री गणेष’ का प्रसारण 17 सितम्बर 2000 को सोनी चैनल पर रविवार सुबह 9 बजे के समय में शुरू हुआ था। यह सीरियल इतना पसंद किया गया कि तब इसके 145 एपिसोड प्रसारित हुए थे। यह सीरियल ‘गणेश पुराण‘ पर आधारित है। सीरियल में उनके जन्म काल की कथा से लेकर उनके रिद्धी-सिद्धी के विवाह होने के साथ उनके अनेक महान कार्यों का खूबसूरत वर्णन हैं। बचपन में वह अपने भाई कार्तिकेय के साथ किस तरह खेलते-कूदते थे और किस तरह चमत्कारी कार्य करते थे यह सब भी सीरियल में दिलचस्प ढंग से दिखाया है।



सीरियल में भगवान गणेश ने अपने आठ मुख्य अवतारों - एक दंत, वक्रतुण्ड, महोदर, गजानन, लंबोदर, विकट, विध्नराज और धूमवर्ण की रचना की थी। तब किस प्रकार उन्होंने सिन्दुरासुर, देवांतक, नरांतक, सिंधु दैत्य, और लोलपासुर आदि दानवों का वध किया और ब्रहमांड तथा जनमानस की अनेक समस्याओं व विघ्नों का नाश किया। इसी कारण वह विघ्नहर्ता कहलाए।


गणेश जी ऐसे अकेले देवता हैं जिनकी पूजा सभी देवी-देवताओं ने की है। सीरियल में भगवान गणेश की भूमिका जागेष मुकाती ने की है और भगवान शिव बने हैं सुनील शर्मा। जब कि पार्वती का रूप गायत्री जयराम ने , सती का सुरभि तिवारी ने, लक्ष्मी का पल्लवी ने और सरस्वती का रूप शैली चौधरी ने रचा है। समीर धर्माधिकारी इसमें इन्द्र बने हैं, अरूप पाल ब्रहमा और संदीप मोहन विष्णु के रूप में हैं। जबकि देवी पार्वती के पिता पर्वतराज हिमालय की भूमिका में गजेन्द्र चौहान हैं। 



टीवी पर अभी तक गणेश जी पर कुल चार मुख्य सीरियल आ चुके हैं। जिनमें एक सीरियल 'विघ्नहरता गणेश' का प्रसारण पिछले काफी दिनों से सोनी चैनल पर चल रहा है। यहाँ दिलचस्प यह है कि इन कुल चार सीरियल में से दो सीरियल का निर्माण धीरज कुमार ने किया था। साथ ही गणेश जी पर बने सीरियल में उनका यह सीरियल 'श्री गणेश' टीवी  का पहला सीरियल था। 



धीरज कुमार ने 'श्री गणेश' सीरियल की वेब प्रेस कौन्फ्रेंस में बताया  कि 'श्री गणेश' सीरियल आज भी दर्शकों को पहले की तरह बहुत पसंद आएगा। साथ ही धीरज कुमार ने एक खास बात यह भी बताई कि 'श्री गणेश' की उन दिनों जब शूटिंग होती थी तब शिव जी के गले में असली साँप होता था। इसके लिए हमने तीन कोबरा मंगाए थे। साँप लगातार शूटिंग करके थके नहीं इसके लिए हम कभी एक साँप का इस्तेमाल करते थे और कभी दूसरे का। असली साँप शिव बने अभिनेता सुनील शर्मा को कोई नुकसान न पहुंचाए इसके लिए हमने बहुत सी सावधानियाँ बरती थीं। उनमें से एक सावधानी हमने सीरियल की निर्मात्री जुबी कोचड़ की सलाह पर यह रखी थी कि सुनील शर्मा के गले में असली रुद्राक्ष की मालाएँ पहना दी थीं, रुद्राक्ष देख साँप एक दम शांत रहकर गले में विचरण करता रहता था। 


( प्रदीप सरदाना टीवी पर पत्रकारिता शुरू करने वाले भारत के पहले पत्रकार हैं )