अमि त्रिवेदी का ‘तेरा यार हूँ मैं’


अपने अलग तरह के कॉमेडी शोज़ के लिए मशहूर सोनी सब चैनल अब एक नया कॉमेडी शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है- ‘तेरा यार हूँ मैं’. पिता और बेटे के खट्टे मीठे रिश्ते पर आधारित यह सीरियल इस रिश्ते की खूबसूरती दिखायेगा. साथ यह भी दिखायेगा कि बदलते ज़माने के साथ यह रिश्ता भी किस तरह से बदला है. आधुनिक युग में जब टेक्नोलॉजी यानी तकनीक हर रिश्ते पर भारी है, तब आधुनिक पिता पुत्र की यह जोड़ी दोस्त बन कर कैसे अपना तालमेल बैठाती है. शो में पिता राजीव बंसल की भूमिका सुदीप साहिर कर रहे हैं, और बेटे ऋषभ की भूमिका में अंश सिंह नज़र आएंगे. साथ ही इन दोनों के बीच की अहम् कड़ी यानी राजीव की पत्नी और ऋषभ की मां जान्हवी की भूमिका निभाएंगी मशहूर अदाकारा अमि त्रिवेदी. अमी इससे पहले भी सोनी सब के साथ ‘पापड़ पोल’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, और ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ जैसे कॉमेडी शोज़ में यादगार भूमिकाएं कर चुकी हैं. इसमें कोई शक नहीं कि अमि त्रिवेदी आज के दौर में कॉमेडी सीरियल की गिनी चुनी बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. शशि सुमित प्रोडक्शन्स के जयपुर की पृष्ठभूमि वाले  इस सीरियल में शुभांगी गोखले, सुकेश आनंद, तृप्ति मिश्रा, राजेंद्र चावला और मेघन जाधव भी अन्य मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.