अब पूजा नहीं करेगी ‘माँ वैष्णो देवी’


स्टार भारत के मशहूर धार्मिक सीरियल ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी’ में अब नई माँ वैष्णो देवी नज़र आएंगी. माँ वैष्णो देवी का किरदार निभा रही अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि पूजा की इस सीरियल में एंट्री लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही हुई थी. उससे पहले सीरियल में माँ वैष्णो देवी का बाल रूप को माइशा दीक्षित निभा रही थी. लेकिन इस बीच पूजा ने कुणाल वर्मा संग ब्याह रचा लिया. शो को छोड़ने की वजह भी पूजा ने अपनी शादी बताई. पूजा कहती है कि ‘मैं माँ वैष्णो देवी का किरदार निभाकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही थी लेकिन मुझे अब शादी के बाद अपने इस नए जीवन के लिए कुछ और समय चाहिए’. निर्माता रश्मि शर्मा बड़ी मुश्किल से फिर अपने सीरियल की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में लगी हुई थी, ऐसे में पूजा का सीरियल से बाहर होना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है. फिलहाल वो अब नई माँ वैष्णो देवी की खोज में लगी हुई हैं और सूत्रों के अनुसार सोनारिका भदोरिया, रूबीना दिलाइक और तेजस्वी प्रकाश में से किसी एक को वो चुनने वाली हैं. इधर चैनल का कहना है कि रूबीना को फ़ाइनल कर लिया गया है हालांकि रूबीना इस बात से इंकार कर रही है.