रामानन्द सागर के ‘रामायण’ सीरियल ने अपनी हालिया प्रसारण में जो लोकप्रियता पाई है, वह सभी को हैरान कर रही है। लॉकडाउन के दिनों में दूरदर्शन पर हुए ‘रामायण’ के प्रसारण ने तो टीआरपी के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बना डाला। इन दिनों भी यही ‘रामायण’ स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है। इससे ‘रामायण’ के प्रमुख कलाकार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जिनमें सीता की भूमिका करने वाली दीपिका भी अच्छी ख़ासी खुश हैं। हाल ही में दीपिका से बात हुई तो उन्होंने बताया, “मुझे खुशी इस बात की है इस बार मैंने ‘रामायण’ को अपनी बेटियों और पति के साथ बैठकर देखा।“ दीपिका जब 1987 के दौर में ‘रामायण’ सीरियल कर रही थीं, तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी। लेकिन शादी के बाद दीपिका ने सीरियल और फिल्मों दोनों से दूरी बना ली थी। हाँ उनको इस दौरान एक बड़ी उप्लब्धी यह मिली कि वह अपनी सीता की लोकप्रियता की बदौलत, सन 1991 में गुजरात के बड़ोदरा से भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद बन गईं थीं। लेकिन 5 साल सांसद रहने के बाद दीपिका ने अपने पति हेमंत टोपीवाला के कॉस्मेटिक बिजनेस को संभालना शुरू कर दिया। क्या इन दिनों भी आप अपना फॅमिली बिजनेस देख रही हैं? दीपिका जवाब देती हैं- “ नहीं अब तीन साल से मैं फिर से अभिनय की दुनिया में लौट आई हूँ। बिजनेस और एक्टिंग दोनों साथ नहीं करना चाहती। इसलिए अब मेरा पूरा फोकस अभिनय पर है। मैंने 2018 में गुजराती फिल्म ‘नट सम्राट’ की थी और पिछले साल आयुष्मान खुराना के साथ हिन्दी फिल्म ‘बाला’ में भी मेरा छोटा सा रोल रहा । ‘रामायण’ के बाद मुझे अब फिर से प्रस्ताव मिलने लगे हैं। मैं सीरियल भी कर सकती हूँ। लेकिन सीरियल में लंबे रोल के लिए सुबह 7 से रात 12 बजे तक मैं रोज काम नहीं कर सकती। हाँ सीरियल में अच्छे केमियो रोल मिलें 15-20 दिन के काम वाले तो वो कर सकती हूँ और वेब सीरीज भी। यूं अभी मेरी दो फिल्में पूरी हुईं हैं। एक है ‘दीनदयाल –एक युग पुरुष’। जबकि दूसरी है ‘गालिब’। इन फिल्मों में मेरा काम सभी को पसंद आएगा, यह कह सकती हूँ।
अब मेरा पूरा फोकस अभिनय पर है- दीपिका