विकास खन्ना का जवाब नहीं


देश-दुनिया के जाने माने शेफ और कूकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया के मेंटर विकास खन्ना इन दिनों ज़रूरतमंद लोगों को जिस तरह देश भर में कच्चा राशन पहुंचा रहे हैं, उसे देख दिल कह उठता है विकास खन्ना का जवाब नहीं। विकास ये सब काम अपने ट्विटर से कर रहे हैं.जो कोई भी विकास से ट्विटर पर राशन की मांग करता है, विकास उनसे एक ईमेल मंगवाकर उनकी सारी जानकारी लेते है. ईमेल मिलने के बाद विकास खन्ना उस जरूरतमंद तक राशन पहुंचाकर ट्वीट कर उसे जानकारी भी देते है. विकास राशन पहुंचाने का काम एनडीआरएफ (नेशनल डिसास्टर रिस्पोंस फ़ोर्स) की सहायता से कर रहें है. इसके लिए वह और उनकी टीम देश भर के होलसेल राशन विक्रेताओं के साथ बराबर संपर्क में रहते हैं. उन्होंने एक ट्वीट से लोगों से ये अपील भी की है कि वह अपने आस पास के वृद्ध आश्रम, अनाथालय या अस्पताल जिन्हें राशन की ज़रूरत हो, उनकी जानकारी विकास को भेजें,वो उन तक राशन पहुंचाकर उनकी सहायता करेंगे. अपनी पाक कला और अच्छे स्वभाव के कारण विकास के चाहने वालों की संख्या पहले ही बहुत अधिक थी, अब अपने देश के प्रति यह सेवा भाव दिखा कर विकास ने और भी अनेक लोगों का दिल जीत लिया होगा.