सस्पेंस और रोमांच पर ‘सिन’


इन दिनों वेब सीरीज जिस तरह युवा वर्ग में अच्छी ख़ासी लोकप्रिय हो रही हैं। उसे देख अब कोलकाता से भी एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘अड्डाटाइम्स’ के नाम से शुरू हो चुका है। जिसे पूर्वी भारत का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है। जिस पर बंगाली वेब सीरीज और फिल्में पहले से ही हैं। अब हिन्दी में भी एक वेब सीरीज इस प्लेटफॉर्म पर आ गयी है जिसका नाम है –‘सिन’। यह 6 एपिसोड की एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो कोलकाता में चल रही अंडरग्रॉउंड सेक्स रैकेट पर आधारित है। ‘सिन’  में  दो कहानियां एक साथ समान्तर ट्रैक पर चलती हैं। एक ओर जहां एक पुलिस अधिकारी समर एक केस सुलझाने में उलझ जाता है, वहीं दूसरी और एक युवा जोड़ी फैजान और परवीन इसी केस से जुड़े क्राइम में फंस जाती है। यह दो कहानियाँ एक ही कड़ी से जुड़ी हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन अरुणाव खासनोबीस ने किया है। जबकि आर्यन डी रॉय, श्वेता मिश्रा और लक्ष्य पंजाबी के साथ नबनिता चक्रबोर्ती, जयदीप सिंह, कृपाल सेनगुप्ता और अनिंदो बोस मुख्य कलाकारों में हैं।