‘रामायण’ के पुनर्प्रसारण ने ज़्यादातर कलाकारों की जिंदगी बदल दी है। इनमें एक कलाकार अपराजिता भूषण भी हैं। अपराजिता ने ‘रामायण’ में मंदोदरी की भूमिका को जिस तरह जीवंत कर दिया, वह निश्चय ही काबिले तारीफ है। यूं मंदोदरी के बारे में ‘रामायण’ ग्रंथ में कोई खास प्रसंग नहीं हैं। फिर भी रामानन्द सागर ने अपनी कल्पना से मंदोदरी के चरित्र को काफी विकसित कर दिया। उधर अपराजिता ने अपने शानदार अभिनय से मंदोदरी के पात्र में सादगी और संजीदगी के ऐसे रंग भरे कि मंदोदरी सभी का प्रिय पात्र बन गयी। यहाँ यह भी बता दें कि अपराजिता अपने समय के लोकप्रिय स्टार अभिनेता भारत भूषण की बेटी हैं।
हाल ही में अपराजिता से बात हुई तो पता लगा कि अब वह अभिनय की दुनिया छोड़ पुणे में रहती हैं। अपराजिता बताती हैं- “यूं तो मैं पहले भी कभी अभिनय की दुनिया में नहीं थी। मैं डबिंग आर्टिस्ट थी और इस सिलसिले में सागर विला में कुछ कलाकारों की डबिंग के लिए गयी थी। लेकिन मुझे एक दिन उन्होंने मंदोदरी का रोल दे दिया। मैं अभिनय नहीं जानती थी फिर भी अच्छा काम हो गया यह देख खुशी होती है। इसके बाद मैंने हत्या, काला बाज़ार, विश्वात्मा, मोहरा, महाराजा, बाल ब्रह्मचारी और गुप्त जैसी कई फिल्में कीं। लेकिन बाद में सब कुछ छोड़ पुणे आ गयी।
अब ‘रामायण’ के फिर शुरू होने पर दर्शकों सहित सभी का इतना प्यार और सम्मान मिला है कि लगातार फोन की घंटियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं।” क्या आपको यदि अब फिर से अभिनय करने का प्रस्ताव मिले तो आप अभिनय की दुनिया में लौटेंगी? यह पूछने पर अपराजिता कहती हैं- “नहीं अब फिर से अभिनय नहीं करूंगी। इन दिनों मैं कुछ पुस्तकें लिख रही हूँ और कुछ आध्यात्मिक कार्यों में जुटी हूँ। इसलिए फिर से अभिनय का कोई इरादा नहीं है।”
प्रदीप सरदाना