मोनिशा जैसी ही है रूपाली गांगुली


साराभाई वर्सेज़ साराभाई सीरियल की गिनती देश के कुछ उन चुनिंदा कॉमेडी सीरियल में होती है जो मनोरंजन की नयी परिभाषा लिखने में सफल रहे। इसलिए अब लॉकडाउन के दौरान बरसों बाद इस सीरियल का प्रसारण स्टार भारत पर शुरू हुआ तो यह दर्शकों को अब भी गुदगुदा रहा है। निर्माता जेड़ी मजीठीया और आतिश कपाड़िया के इस सीरियल में अपने दौर के कई मशहूर टीवी कलाकार हैं। जैसे सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमित राघवन, राजेश कुमार और रूपाली गांगुली। सीरियल गुजरात के उस अपर क्लास परिवार साराभाई की दिलचस्प कहाने है जो मुंबई के एक पॉश इलाके में रहता है। रूपाली सीरियल में मोनिशा साराभाई की भूमिका में है। जो मूलतः दिल्ली-नोएडा के एक पंजाबी परिवार से है लेकिन अब वह साराभाई परिवार की बहू बनकर इस परिवार की अहम सदस्या बन गयी है। मैं बरसों से रूपाली को देख रहा हूँ, वह अपने दिलकश अभिनय से सभी का दिल जीत लेती है। रूपाली कहती है- मोनिशा की भूमिका मेरे दिल के बहुत करीब है। जिसे सीरियल में मेरी सास माया सोफ़ेस्टिकेटिड बनाने की कोशिश करती रहती हैं। यह किरदार आज भी लोकप्रिय है यह देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। मुझे देख आज भी लोग मोनिशा कहते हैं। आज जब मैं इस सीरियल को एक बार फिर अपने बेटे रुद्रान्श के साथ देख रही हूँ तो मुझे काफी अच्छा लग रहा है। यहाँ तक मेरा बेटा मुझे कहता है कि मैं अपनी असली ज़िंदगी में भी मोनिशा जैसी ही हूँ।