टीवी क्वीन एकता कपूर अपने बहुत से सुपर हिट सीरियल के लिए मशहूर हैं। इन दिनों लॉकडाउन के कारण सभी सीरियल की शूटिंग रुकी हुईं हैं और सीरियल के नए एपिसोड की जगह पुराने एपिसोड का प्रसारण हो रहा है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में एकता ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को एक करके एक ऐसा विडियो तैयार कराया है जो कोरोना को लेकर घर में रहने का संदेश भी देता है और मनोरंजन भी करता है। एकता कहती है- यह विडियो सभी निर्माताओं का सतक प्रयास है। मेरा मानना है कि मनोरंजन एक ऐसी आम भाषा है जो सभी को समझ आती है। इस संकट काल में आज हम सभी को पहले से भी ज्यादा एक होने की जरूरत है। हमने आज के टीवी के अधिकतर शिखर कलाकारों को एक करके एक ऐसा फन विडियो बनाया है जो लोगों को घरों में रहकर अपना कामकाज खुद करने का संदेश देता है।”
इसमें दिव्यांका त्रिपाठी, करिश्मा तन्ना, मोनी रॉय, अनीता हंसंदानी, एरिका फर्नांडीज़, सुरभि ज्योति, रेमो डिसूजा, मनीष पॉल, रोहिताश्व गौड़, आसिफ शेख, शैलेश लोडा, करण वी ग्रोवर, सिददार्थ शुक्ल और शब्बीर आहलुवालिया जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसका निर्देशन किया है गुरुदेव भल्ला ने। बड़ी बात यह है कि सभी कलाकारों ने अपने घर पर रहते हुए घर से ही शूटिंग की है।