यूं तो इन दिनों दूरदर्शन से लेकर सभी निजी उपग्रह चैनल्स पर पुराने सीरियल और टीवी शो की बाढ़ आ गयी है। सीरियल आदि की शूटिंग रुकने और लॉकडाउन के चलते सभी चैनल्स अपने पुराने टीवी शो दिखाने को विवश हैं। इधर देश की सबसे महान पार्श्वगायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी अपनी मनोकामना ज़ाहिर करते हुए कहा है कि ‘सीआईडी’ शो भी फिर से शुरू हो। ‘सीआईडी’ के बारे में सभी जानते ही हैं कि यह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला ऐसा क्राइम शो है जो 20 बरसों तक लगातार प्रसारित होकर देश के सबसे लंबे टीवी शो का रिकॉर्ड बना चुका है। ‘सीआईडी’ का सबसे बड़ा आकर्षण थे इसके एसीपी प्रद्द्युमन। इस भूमिका को जाने माने अभिनेता शिवाजी सातम ने ऐसा जीवंत किया कि दर्शक शिवाजी सातम को असली एसीपी समझते हैं। यूं शिवाजी इस सीरियल के अलावा विनाशक, वास्तव, कुरुक्षेत्र, बागी, पुकार, नायक और जिस देश में गंगा रहता है जैसी कई हिन्दी फिल्में करने के साथ मराठी की भी कई फिल्में कर चुके हैं। लेकिन उन्हें सर्वाधिक लोकप्रियता ‘सीआईडी’ से ही मिली। अब जब ‘सीआईडी’ को बंद हुए करीब डेढ साल हो चुका है। तब भी सातम की दीवानगी का यह हाल है कि वह अब भी कहीं जाते हैं तो लोग उन्हें असली सीआईडी अफसर समझ घबराकर उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं। गत 21 अप्रैल को शिवाजी सातम का 70वां जन्म दिन था। उनके इस मौके पर लता मंगेशकर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “उनकी मनोकामना है कि ‘सीआईडी’ फिर से शुरू हो।“ जो यह बताता है कि स्वर साम्राज्ञी लता स्वयं ‘सीआईडी’ और शिवाजी सातम की बड़ी प्रशंसिका हैं।
लता मंगेशकर की कामना ‘सीआईडी’ हो फिर शुरू