लॉकडाउन में जहां बहुत से पुराने चैनल खतरे में हैं वहाँ इस दौर में एक और चैनल ‘शीमारू टीवी शुरू हो गया है। इस चैनल को बिना किसी शोर शराबे के एक मई को शुरू कर दिया गया। शीमारू पिछले 57 बरसों से मनोरंजन की दुनिया में एक जाना माना नाम है। अब उनका शीमारू टीवी भी एक पारिवारिक मनोरंजन चैनल होगा। जो फ्री टू एयर है। अपनी पुरानी नीति –‘इंडिया खुश हुआ’ की परंपरा पर चलते हुए यह चैनल सभी आयु वर्ग के लिए हास्य, धार्मिक-पोराणिक, और रहस्य रोमांच पर बने कार्यक्रमों के साथ ड्रामा शो भी पेश करेगा। अपने पहले चरण में चैनल पुराने लोकप्रिय शो का प्रसारण ही करेगा, जिससे लॉकडाउन के दौरान दर्शक घर में रहते हुए अच्छा मनोरंजन पा सकें। अभी जो शो इस पर शुरू किए जा रहे हैं, उनमें पुराने लोकप्रिय सीरियल ‘देवों के देव महादेव’, ‘जय बजरंगबली’, ‘माता की चौकी’ ‘जबान संभाल के’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ के साथ ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ भी है। जिसने कभी कॉमेडी की दुनिया में नया इतिहास लिख दिया था। शीमारू के सीईओ हिरेन गड़ा कहते हैं –“हमारे चैनल की टैग लाइन रहेगी ‘बदलते आज के लिए’। साथ ही हम एक नयी शुरुआत कर रहे हैं जिसमें हमारे सभी शो को चैनल के साथ फेसबुक पर भी लाइव देखा जा सकेगा।“
एक और नया चैनल शीमारू