इधर स्टार प्लस भी अपने यहाँ कुछ ऐसे पुराने सीरियल को फिर से दिखाने जा रहा है जिन्होंने सफलता का परचम लहराया। दिलचस्प यह भी है कि स्टार प्लस ने भी इसके लिए धार्मिक सीरियल को प्राथमिकता दी है। जिनमें दो सीरियल तो रामायण और महाभारत पर ही हैं। इनमें शाम 7 बजे प्रसारित होने वाले निखिल सिन्हा का ‘सिया के राम’ माता सीता के नज़रिये से राम को दिखाता है। सन 2015 में स्टार प्लस पर प्रसारित ‘सिया के राम’ में सीता की भूमिका में मदिराक्षी और राम की भूमिका में आशीष शर्मा हैं। उधर सिददार्थ तिवारी का ‘महाभारत’ भी स्टार प्लस पर काफी सराहा गया। इसे रोज शाम 6 बजे का समय मिला है। इनके साथ स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे ‘राधाकृष्ण’ को अब स्टार प्लस पर शुरू से दिखाया जाएगा। साथ ही रोनित रॉय की एक रोमांचक थ्रिलर ‘होस्टेजिस’ को भी स्टार प्लस जल्द शुरू करेगा।
सिया के राम, महाभारत और राधाकृष्ण स्टार प्लस पर