उधर चर्चित टीवी अभिनेत्री रत्न राजपूत भी लॉकडाउन के कारण बिहार के एक गाँव में फंस गयी हैं। ‘राधा की बेटियाँ’ और ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही किजो’ और संतोषी माँ जैसे सीरियल में विभिन्न भूमिकाएँ कर चुकी रत्न अपने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई से बिहार गयी हुई थी। लेकिन अचानक लॉकडाउन लगने से वह वहाँ फंस गयी। हालांकि रत्न राजपूत का होम टाउन भी बिहार में ही है लेकिन वह वहाँ भी नहीं जा सकती। रत्न राजपूत ने अपने इस दर्द को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। रत्न ने उस गाँव का नाम तो नहीं बताया जहां उसे रुकना पड़ा है क्योंकि यह बात जानकार लोग वहाँ पहुँचने लगेंगे। लेकिन रत्न कहती है कि एक अंकल ने मुझे अपने घर में रहने की जगह दे दी है। जहां मेरे साथ गयी दो अन्य लड़कियां भी हैं। मैं ज़्यादातर उसी घर में रहती हूँ, बाहर कभी जाती हूँ तो चेहरे पर मास्क लगाकार जाती हूँ इसलिए लोग मुझे पहचान नहीं पाते।
रत्न राजपूत बिहार में रुकने को मजबूर