'रामायण' शुरू होने से दो दिन पहले ही दुनिया से कूच कर गए 'सुग्रीव' का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर


‘रामायण’ सीरियल के पुनर्प्रसारण में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे पात्रों के कलाकारों ने तो फिर से खूब लोकप्रियता पाई ही, साथ ही सुग्रीव और मेघनाथ की भूमिका करने वाले कलाकार भी इस दौरान काफी लोकप्रिय रहे। इनमें हनुमान की भूमिका करने वाले दारा सिंह और मेघनाथ की भूमिका करने वाले विजय अरोड़ा तो कुछ बरस पहले ही दुनिया से कूच कर गए थे।


‘रामायण’ के कुछ और भी कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन हाल ही ‘रामायण’ के प्रसारण के दौरान जिन दिनों सुग्रीव और बाली के प्रसंगों को दिखाया जा रहा था तब एक समाचार ने सभी को दुखी कर दिया कि सुग्रीव और बाली की भूमिका करने वाले अभिनेता श्याम सुंदर ‘रामायण’ देखते देखते इस दुनिया को अलविदा कह गए। समाचार यह भी आया कि श्याम सुंदर कैंसर से पीड़ित थे। लेकिन हाल ही में जब हमने श्याम सुंदर जी के परिवार से संपर्क साध कर उन्हें अफसोस जताया तो दो सच सामने आए।


पहला यह कि श्याम सुंदर का निधन ‘रामायण’ सीरियल में उनके प्रसंग प्रसारण के दौरान नहीं बल्कि ‘रामायण’ सीरियल की दूरदर्शन पर वापसी से भी दो दिन पहले हो गया था। श्याम सुंदर की बेटी जिया ने एक खास बातचीत में बताया –“श्याम सुंदर जी का निधन तो 26 मार्च को सुबह सवेरे 4 बजे के करीब हुआ था। जबकि ‘रामायण’ का दूरदर्शन पर पुनर्प्रसारण 28 मार्च से शुरू हुआ। वह रोज की तरह  प्रातः साढ़े 3 बजे उठ गए थे। वह भले चंगे थे और रोज की तरह वह ध्यान और प्रार्थना कर रहे थे कि उसी दौरान उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये।“


जिया यह भी बताती हैं-" पिताजी हमेशा धर्म और भक्ति में तल्लीन रहते थे। उन्हें अपनी मृत्यु का पूर्व आभास हो चुका था। निधन से करीब एक सप्ताह पहले ही उन्होंने अन्न का त्याग कर दिया था। यहाँ तक वह हम लोगों को अपनी मौत को लेकर कुछ दिशा निर्देश देने के साथ, हमको यह भी कहते थे कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सब ठीक हो जाएगा।.हमने उनके निधन के बाद उनका संस्कार आदि तो कर दिया था। लेकिन तभी लॉकडाउन शुरू होने के कारण उनकी अस्थियाँ अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं।." 



उधर श्याम सुंदर जी की नातिन नीलम भी अपने नाना के निधन से काफी गमगीन हैं। नीलम कहती हैं- “नाना जी 88 साल के थे और उन्हें वृद्दावस्था की कुछ शिकायतों केअलावा कोई भी बीमारी नहीं थी। उनकी मृत्यु सामान्य एवं प्राकृतिक रूप से हुई है। लेकिन न जाने क्यों किसी ने यह अफवाह फैला दी कि उन्हें कैंसर था। इस तरह के समाचार से हम और हमारी नानी काफी दुखी हैं। क्योंकि जब उन्हें कैंसर क्या कोई भी और गंभीर बीमारी नहीं थी तो किसी ने उनके बारे मैं ऐसी गंदी अफवाह क्यों फैलाई।" 


बता दें श्याम सुंदर को अभिनय के साथ पहलवानी का भी शौक था। ‘रामायण’ के अलावा कुछ और भी भूमिकाएँ उन्होंने की थीं। लेकिन करीब 20 बरस पहले वह मुंबई छोड़कर अपनी पत्नी प्रिया कलानी के साथ हरियाणा के कालका में आकर बस गए थे। प्रिया कलानी कहती हैं –“काश ‘रामायण’ का प्रसारण उनके रहते शुरू हो जाता तो वह बहुत खुश होते। लेकिन उनके जाने से हमारा मन अब टीवी देखने को नहीं करता।“


- प्रदीप सरदाना