पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड


यह बात निश्चय ही चौंकाती है कि टीआरपी के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन ने अभी तक के समस्त पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो बड़े बड़ों को हैरत में डाल देता है। इन दिनों हम जहां ‘रामायण’ सीरियल की टीआरपी से हैरान हैं। वहाँ पिछले कुछ बरसों में, देश में सबसे ज्यादा टीआरपी क्रिकेट प्रसारण को मिलती रही है। जिसमें पीछे सबसे अधिक टीआरपी आईपीएल-2019 के फ़िनाले को मिली, जिसका प्रसारण 13 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा। लेकिन ‘बार्क’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार   जब गत 24 मार्च को 21 दिन के पहले लॉकडाउन’ को लेकर पीएम मोदी ने देश के नाम अपना सम्बोधन दिया तब उसे 19 करोड़ 65 लाख टीवी दर्शकों ने लाइव देखा। जो ‘रामायण’ और आईपीएल से कहीं ज्यादा है। यह आंकड़ा तो सिर्फ टीवी के उस लाइव प्रसारण का है। जबकि पीएम मोदी के उस सम्बोधन को नरेन्द्र मोदी के अपने और पीएमओ इंडिया के यू ट्यूब चैनल्स पर भी करोड़ों लोगों ने इसे अलग से देखा। साथ ही नरेन्द्र मोदी और पीएमओ इंडिया के ट्विटर और फेसबुक लाइव पर भी उनके देश के नाम इस सम्बोधन को देखने वालों की संख्या भी करोड़ों में है। इन सबके साथ देश विदेश के विभिन्न न्यूज़ चैनल्स पर भी करोड़ो लोग इसे अलग से देखते रहे। फिर यदि हॉट स्टार, जियो टीवी, सोनी लिव सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाये पीएम के इस सम्बोधन के दर्शकों की संख्या जोड़ ली जाये तो यह आंकड़ा कहाँ पहुंचेगा उसका हिसाब लगाना भी आसान नहीं है। बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी के हर देश के नाम टीवी सम्बोधन की टीआरपी उनके अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान बना रही है। उनके 14 अप्रैल के सम्बोधन के आंकड़े अभी आने हैं।