लारा का डिजिटल दुनिया में कदम


अंदाज़, जुर्म, नो एंट्री, मस्ती, बिल्लू , मुंबई से आया मेरा दोस्त, पार्टनर, ब्लू और झूम बराबर झूम जैसी कई फिल्मों की अभिनेत्री लारा दत्ता अब डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने जा रही हैं। लारा का यह डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज ‘हंडरेड’ से होने जा रहा है, जिसमें लारा एसीपी सौम्या शुक्ला की भूमिका मेँ है। लारा के साथ मराठी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रिंकू राजगुरु बिंदास नेत्रा पाटिल की भूमिका कर रही हैं। यह असल में एक कॉमेडी-एक्शन सीरीज है।  जिसका प्रीमियर 25 अप्रैल को डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी पर होगा। आठ एपिसोड की इस सीरीज मेँ सौम्या और नेत्रा एक प्रोजेक्ट के लिए 100 दिन का लक्ष्य रखती हैं। लेकिन इन 100 दिनों में इतना कुछ घटता है कि जिसकी कल्पना भी नहीं थी। रुचि नारायण निर्देशित सीरीज ‘हंड्रेड’ में परमीत सेठी, करण वाही, रोहिणी हट्टनगड़ी, सुधांशु पांडे और मकरंद देशपांडे भी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज की टैग लाइन है –‘’दो खिलाड़ी प्रॉबलम भारी’ ।