कपिल सोनी और कलर्स पर एक साथ


पिछले कुछ बरसों से सोनी चैनल पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का प्रसारण ‘द कपिल शर्मा शो’ के नाम से हो रहा है। जबकि सोनी से पहले कलर्स चैनल पर 22 जून 2013 से 24 जनवरी 2016 तक यह शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के नाम से प्रसारित होता था। जिसमें सुनील ग्रोवर एक महिला चरित्र गुत्थी का किरदार निभाते थे और अली असगर दादी का और उपासना सिंह बुआ का। लेकिन कलर्स के साथ कुछ मतभेद होने पर वहाँ यह शो रुक गया। तब कपिल शर्मा सोनी चैनल के पास चले गए। जहां 23 अप्रैल 2016 से ‘द कपिल शर्मा शो’ के नाम से कपिल की वापसी हुई। और अब 29 दिसम्बर 2018 से सोनी पर इसका दूसरा सीजन काफी ज़ोर शोर से चल रहा था। लेकिन कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए और फिर देशभर में लॉकडाउन होने से फिल्म-टीवी सीरियल की शूटिंग के काम पर प्रतिबंध लग गया। इससे ‘द कपिल शर्मा’ के नए एपिसोड न बनने से अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इसके नए एपिसोड का प्रसारण भी रुक गया है। इसलिए सोनी ने अब वीकेंड में कपिल शर्मा शो के पुराने हिट एपिसोड दिखाने का फैसला लिया है। दिलचस्प यह है की नए एपिसोड के अभाव में कलर्स चैनल ने भी अपने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के भी पुराने एपिसोड को, वीकेंड में शाम 6 बजे पुनर्प्रसारित करने का फैसला लिया है। इससे कपिल शर्मा की कॉमेडी के रंग सोनी और कलर्स पर एक साथ देखे जा सकेंगे। यह निश्चय ही अद्धभुत है कि शाम की एक अवधि में तो दोनों प्रतियोगी चैनल्स पर कपिल के शो साथ ही चल रहे होंगे।