जी टीवी पर ‘झांसी की रानी’


इन दिनों लगभाग सभी चैनल्स अपने पुराने बेहतरीन धारावाहिकों के पुनर्प्रसारण में जुटे हैं। ऐसे में ज़ी टीवी ने पिछले दिनों अपने सुपर हिट सीरियल ‘हम पाँच’ का प्रसारण फिर से शुरू किया तो अब वह ‘झांसी की रानी’ को भी ले आया है। ‘झांसी की रानी’ को ज़ी टीवी ने हर रोज सुबह साढ़े 9 बजे का प्रसारण समय दिया है। ज़ाहिर है इससे इसका टकराव दूरदर्शन पर सुबह 9 से 10 बजे के बीच चल रही ‘उत्तर रामायण’ से होगा। ज़ी टीवी ने यूं कुछ समय पहले कंगना राणावत को लेकर ‘मणिकर्णिका-झांसी की रानी’ फिल्म भी बनाई थी। लेकिन ‘झांसी की रानी’ सीरियल का प्रसारण ज़ी टीवी ने 11 साल पहले किया था। यह ऐतिहासिक सीरियल झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की अद्दभुत शौर्य गाथा है। किस तरह 14 साल की आयु में ही इस वीरांगना ने स्वयं को एक सशक्त महिला के रूप में स्थापित कर अँग्रेजी हुकूमत से टक्कर ली।  के बाद वह देश की सबसे बड़ी महिला स्वतन्त्रता सेनानी बनकर सभी की प्रेरणा बनीं। सीरियल में युवा लक्ष्मीबाई की भूमिका उल्का गुप्ता ने तो वयस्क रानी की भूमिका कृतिका सेंगर ने की है। जबकि समीर धर्माधिकारी, अमिता नांगिया और सुरभि तिवारी जैसे कलाकार अन्य विशिष्ट भूमिकाओं में नज़र आएंगे।