हॉटस्टार में अब डिज्नी भी


भारत के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ‘हॉटस्टार’ का कद अब दायरा अब और बढ़ गया है। क्योंकि हॉटस्टार में अब डिज्नी भी शामिल हो गया है जिससे अब यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार कहलायेगा। इससे दर्शक डिज्नी के सभी कार्टून शो और फिल्में भी हॉटस्टार पर देख सकेंगे।  डिज्नी के मशहूर कार्टून मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, डोरेमोन आदि कार्टून और टॉय स्टोरी 4, एवेंजर्स, द लायन किंग और फ़्रोजन 2 जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में भी, अब हॉटस्टार के इस नए अवतार में देखी जा सकेंगी। डिज्नी की कहानियां और हॉटस्टार की आधुनिक तकनीक और बड़े प्लेटफॉर्म के अब एक साथ होने से दर्शकों को वीडियो देखने का एक नया अनुभव कराएगा। यह 3 वर्जन में उपलब्ध होगा जिनमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार बेसिक वर्जन होगा जो फ्री होगा तो वहीँ डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पेड श्रेणी में आयेंगे।    


वाल्ट डिज्नी के प्रेसिडेंट और स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमेन उदय शंकर ने बताया कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार से हम अपने वादे की ओर एक कदम बढ़े हैं। इससे असरदार हाई क्वालिटी कहानियां दिखाकर न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन होगा  बल्कि उनकी जिंदगी में बदलाव भी आएगा। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण अब दर्शक घर बैठे डिज्नी प्लस हॉटस्टार से 24 घंटे का मनोरंजन अपनी पसंद की भाषा में कर सकते है इससे ऐसे मुश्किल समय में दर्शकों को ख़ुशी और प्रेरणा दोनों मिलेंगी। बता दें हॉटस्टार प्लस डिज्नी, 3 अप्रैल से अपग्रेड होना शुरू हो गया है। इसके लिए दर्शकों को अपनी ऐप अपडेट करनी होगी.