दूरदर्शन की अपने स्वर्ण काल में वापसी


दूरदर्शन ने ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे अपने सुपर हिट सीरियल के पुनर्प्रसारण के साथ साथ अब अप्रैल से कुछ और भी पुराने सीरियल दिखाने का फैसला किया है। जिनमें मशहूर जासूसी धारावाहिक ‘व्योमकेश बख्शी’, शाहरुख खान अभिनीत ‘सर्कस’, सचिन का चर्चित धारावाहिक ‘तू तोता, मैं मैना’ और हम हैं न’ का प्रसारण तो शुरू भी कर दिया है। जबकि अप्रैल के पहले हफ्ते में दूरदर्शन अपने पाँच और चर्चित धारावाहिक शुरू कर रहा है। दूरदर्शन के अतिरिक्त महानिदेशक पी के सुभाष ने अपनी बातचीत में बताया कि अब जिन और सीरियल को शुरू कर रहे हैं वे हैं -चाणक्य, शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती, उपनिषद गंगा और कृष्णा काली। जैसे ही इन सीरियल के एपिसोड हमको उपलब्ध होंगे वैसे ही इनका प्रसारण शुरू हो जाएगा। लेकिन ये सभी सीरियल अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएँगे।“


इनमें डॉ चन्द्र्प्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘चाणक्य’ एक अच्छा और सफल धारावाहिक था। अब इसके डीडी भारती पर 47 एपिसोड का दोपहर में प्रसारण होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा ही निर्देशित और चिन्मय मिशन द्वारा निर्मित ‘उपनिषद गंगा’ के 52 एपिसोड का प्रसारण भी दोपहर में डी डी भारती पर ही होगा। जबकि एक समय में दूरदर्शन पर बच्चों में जबर्दस्त लोकप्रिय होने वाले मुकेश खन्ना के सीरियल ‘शक्तिमान’ को डीडी नेशनल पर दोपहर एक बजे का समय दिया गया है। डीडी नेशनल पर ही दोपहर 2 बजे मार्कन्ड अधिकारी के बेहद लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ को दिखाया जाएगा। रीमा लागू, अर्चना पूर्ण सिंह, जतिन कंकिया और राकेश बेदी, इसके मुख्य कलाकार हैं। यहाँ यह भी बता दें कि इन दिनों लोकप्रिय धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर हैं’ भी इसी सीरियल से प्रेरित है। उधर ‘कृष्ण काली’ के 18 एपिसोड डीडी नेशनल पर रात साढ़े 8 बजे प्रासरित होंगे। देखा जाये तो इन सीरियल में से अधिकतर वे हैं जिनके कारण दूरदर्शन घर घर लोकप्रिय था। अब ‘कोरोना काल’ के इस संकट भरे दौर में दूरदर्शन दर्शकों को फिर से अपने स्वर्ण काल में ले जा रहा  है।