प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर
शीला झुनझुनवाला ने ‘कोरोना योद्दाओं’ को उपहार भेजकर प्रकट किया अपना आभार
कृतार्थ सरदाना
विशेष संवाददाता
नयी दिल्ली, 20 मार्च 2020, जानी मानी वयोवृद्द साहित्यकार, पत्रकार एवं समाजसेवी पदमश्री शीला झुनझुनवाला ने आज ‘कोरोना योद्दाओं’ को उपहार भेजकर अपना आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में उन ‘कोरोना योद्दाओं’ को प्रोत्साहित करने और उनका धन्यवाद करने की अपील की थी जो हम सभी की रक्षा के लिए अस्पतालों आदि में दिन रात अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री की इस अपील पर आज 93 वर्षीय शीला झुनझुनवाला ने नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से रोगियों के बचाव में जुटे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ को उपहार स्वरूप खूबसूरत केक बॉक्स भेजकर उनको कोटि कोटि धन्यवाद किया।
इस पर सफदरजंग अस्पताल के ‘आइसोलेशन वार्ड’ में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की। निश्चय ही इस आयु में भी देश और समाज सेवा के लिए शीला झुनझुनवाला का यह कदम सराहनीय और प्रेरणादायक है। आशा है उनके इस कार्य से प्रेरित होकर और भी बहुत से लोग अपने अपने स्तर पर, अपने अपने क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य कर ‘कोरोना योद्दाओ’ को प्रोत्साहित करेंगे।उनका आभार प्रकट करेंगे।
उल्लेखनीय है कई चर्चित पुस्तकों की लेखिका शीला झुनझुनवाला समाज सेवा और विभिन्न प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में बरसों से सक्रिय हैं। अपने पति की स्मृति में बनाए ‘टीपी झुनझुनवाला’ न्यास के माध्यम से भी वह समाज सेवा और कला संस्कृति के विभिन्न कार्यों के लिए भी वह लगातार जुटी हुई हैं ।
उधर पत्रकारिता क्षेत्र में भी उनका योगदान सदा प्रशंसनीय रहा है। वह ‘धर्मयुग’ और ‘कादंबिनी’ जैसी पत्रिकाओं में अपनी विशिष्ट संपादकीय सेवाएँ देने के साथ अपने समय की सुप्रसिद्द पत्रिका ‘साप्ताहिक हिंदुस्तान’ की भी संपादक रह चुकी हैं।