विवादों में विदा हुआ ‘बिग बॉस’

                     


विवादों में विदा हुआ ‘बिग बॉस’


‘बिग बॉस’ कलर्स चैनल का एक ऐसा रिएलिटि शो है जो पुराने होने के साथ चैनल के केलेण्डर इवैंट है। अब यही ‘बिग बॉस’ गत 15 फरवरी को कुछ विवादों में घिरकर विदा हो गया। सबसे बड़ा विवाद तो यही रहा कि विजेता सिद्दार्थ शुक्ला को विजेता बनाना पहले से ही तय था। इसलिए उन्हें कम वोट मिलने के बावजूद विनर बना दिया गया। खबरें तो यहाँ तक आ रही हैं कि शो के होस्ट सलमान खान भी इस बात से नाराज हैं कि सिद्दार्थ को विजेता बनाने के लिए पक्षपात किया गया है। अब वह आगे से ‘बिग बॉस’ होस्ट नहीं करेंगे। एक महिला फरिहा ने भी यह दावा किया कि वह कलर्स चैनल की क्रिएटिव टीम में काम करती है और चैनल के इस पक्षपात के कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रही है। हालांकि चैनल ने फरिहा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह कलर्स चैनल में काम ही नहीं करती, उसके आरोप बेबुनियाद हैं। यहाँ तक सलमान ने भी अपने ट्वीट्टर पर या अपने किसी बयान में ऐसा कहीं नहीं कहा कि विजेता के रूप में कोई पक्षपात हुआ है और वह आगे इसे होस्ट नहीं करेंगे। ‘बिग बॉस’ का यह 13 वां सीजन था। इस सीजन की एक बात यह भी थी कि पहले यह जहां जनवरी के शुरू में विदा हो जाता था वहाँ यह फरवरी मध्य तक चला। लेकिन जब दर्शकों तक यह खबर पहुँचती है कि यह स्क्रिप्टिड शो है तो उन्हें बहुत ठेस लगती है। अब आरोपों में कितना सच है कितना झूठ यह तो दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना जरूर है कि इस तरह के शो में पारदर्शिता जरूर होनी चाहिए। दर्शकों ने किसे कितने मत दिये यह तो साफ होना ही चाहिए।