रोडीज़ का नया सीजन
एम टीवी पर प्रसारित ‘रोडीज़’ देश का ऐसा सबसे पुराना रिऐलिटि शो है जो अब भी दर्शकों में काफी लोकप्रिय है और यह नित नए सोपान चढ़ रहा है। अब चैनल 15 फरवरी से इसका 17 वां सीजन लेकर आ रहा है। जिसका प्रसारण हर शनिवार शाम 7 बजे के समय में होगा। ‘रोडीज़ रेवोल्यूशन’ में इस बार भी इसे रणविजय सिंह होस्ट करेंगे। जबकि नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा, रफ्तार और प्रिंस नरूला इसके अन्य आकर्षण होंगे। यहाँ बता दें कि आज के सर्वाधिक चर्चित और बेहतरीन अभिनेता आयुष्मान खुराना भी 15 साल पहले इस शो को होस्ट करके सुर्खियों में आए थे। आयुष्मान आज भी इस शो को दिल से याद करते हुए कहते हैं, मैं अपने वे दिन कभी भूल नहीं पाता। काश मैं इसे आज भी होस्ट कर सकता। लेकिन रणविजय इसे बहुत अच्छे से लगातार प्रस्तुत कर रहे हैं।