जब अभिषेक ‘किस’ करने पर शरमा गए थे 


जब अभिषेक ‘किस’ करने पर शरमा गए थे 


प्रदीप सरदाना


अभिषेक बच्चन आज 44 बरस के हो गए॰ मुझे वह दिन याद है जब 5 फरवरी 1976 को अभिषेक का जन्म हुआ था, तब यह खबर मुझे उनके दादा जी और महान साहित्यकार डॉ हरिवंश राय बच्चन के एक पत्र से मिली थी॰ यह मेरा सौभाग्य रहा कि बच्चन जी मेरे गुरु और मार्गदर्शक रहे॰ बच्चन जी से मेरे घनिष्ठ सम्बन्धों के चलते उनसे और उनके परिवार से मेरी अक्सर मुलाकातें होती रहती थीं॰ अभिषेक से भी मेरी मुलाक़ात पहली बार तब हुई जब वह मात्र एक बरस के थे॰ लेकिन उनके साथ मुझे अपनी वह मुलाक़ात तो कभी नहीं भूलती जब अभिषेक 5 साल के थे॰


बात दिसंबर 1980 की है॰ दिल्ली में तब फिल्म ‘सिलीसिला’ की शूटिंग चल रही थी॰ फ़िल्मकार यश चोपड़ा की इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा दिल्ली के ओबेरॉय होटल में रुके हुए थे॰ अमिताभ के साथ उनके पिता बच्चन जी और अभिषेक और श्वेता भी तब दिल्ली आए हुए थे॰ बच्चन जी ने मुझे पत्र लिखकर मिलने के लिए आमंत्रित किया था॰


मैं जब उनसे मिलने ओबेरॉय होटल पहुंचा तो श्वेता और अभिषेक भी बच्चन जी के पास खेल रहे थे॰ बच्चन जी से बात करते करते मैंने अभिषेक को अपनी गोदी में बैठा लिया था॰ कुछ देर बाद जब अभिषेक, श्वेता के साथ खेलने के लिए मेरी गोदी से उठकर जाने लगे तो प्यारे प्यारे अभिषेक की मासूमियत देखकर मैंने अभिषेक को गाल पर ‘किस’ कर लिया॰


बच्चन जी और मैं बातचीत कर ही रहे थे कि तभी जया बच्चन भी वहाँ आ गईं॰ जया जी ने हमसे कुछ बातचीत के बाद श्वेता से पूछा कि अभिषेक कहाँ हैं, वह नज़र नहीं आ रहा। श्वेता ने कमरे के दरवाजे पर लगे पर्दे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह पर्दे के पीछे छिपा हुआ है॰ जया जी ने कहा कि तुम यह कोई खेल, खेल रहे हो या तुम दोनों का कोई झगड़ा हुआ है॰ इस पर श्वेता ने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा – “नहीं...अंकल ने अभिषेक को किस कर लिया तो वह शरमाकर पर्दे के पीछे छिप गया है॰“ यह सुनकर हम सभी ज़ोर से हंस पड़े॰ तब अभिषेक भी यह बात सुनकर पर्दे के बीच में से अपना चेहरा निकालकर चुपके से मुस्कुराते हुए हमको देख रहे थे॰


अभिषेक के बचपन की यह बात जब कुछ बरस पहले मैंने उनको बताई थी तब वह अपनी इस बात को सुनकर खूब हँसे थे॰ अब उस अभिषेक और आज के अभिषेक में ज़मीन आसमान का अंतर है॰ वह आत्मविश्वास से लबालब रहते हैं॰शूटिंग के दौरान वह कभी विचलित न होकर मस्त रहकर कम करते हैं॰ सन 2000 में फिल्म ‘रिफ़्यूजी’ से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले अभिषेक को अब फिल्मों में 20 बरस हो रहे हैं॰ इस दौरान वह करीब करीब 50 फिल्मों में मुख्य भूमिका कर चुके हैं॰ हालांकि अभिषेक के फिल्म करियर में बहुत उतार चढ़ाव रहे हैं॰ कई फ्लॉप फिल्में भी उनके खाते में हैं॰ लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय वाली युवा, गुरु, धूम, बंटी और बबली, सरकार, बोल बच्चन, कभी अलविदा न कहना, दोस्ताना और पा जैसी सफल फिल्मों की भी कमी नहीं है॰


यूं पिछले साल अभिषेक की कोई फिल्म नहीं आई॰ उनकी 2018 में आई फिल्म ‘मनमर्जियां’ भी उनकी पिछली फिल्म ‘हाउसफुल-3’ के दो बरस बाद आई थी॰ लेकिन उम्मीद है 2020 अभिषेक के लिए नयी सौगात लेकर आए। क्योंकि उनकी इस एक बरस में एक साथ तीन फिल्में आ रही हैं॰ जिसमें निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु की ‘लुड़ो’ तो 24 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है॰ इसके अलावा शाहरुख खान की होमप्रोडक्शन फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ और निर्माता अजय देवगन की ‘बिग बुल’ भी, अभिषेक की दो और ऐसी फिल्में हैं जो इसी साल प्रदर्शित होंगी॰