आ रहे हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’
‘बिग बॉस’ की जगह एक रिएलिटि शो ‘मुझसे शादी करोगे’ तो कलर्स ने 17 फरवरी से शुरू कर दिया। सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होने वाले इस शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं तो ‘बिग बॉस’ के दो चर्चित प्रतियोगी पारस छाबड़ा और शहनाज गिल इस शो में अपना लाइफ पार्टनर चुनेंगे। जिनको रिझाने के लिए 6 युवक और 6 युवतियाँ इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जबकि दूसरा शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ 22 फरवरी से शुरू होकर वीकेंड में शनिवार, रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा। पिछले कुछ सीजन की तरह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस सीजन को भी फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। लेकिन इस बार रोहित एक प्रोफेसर के अवतार में उतर रहे हैं और इस बार की थीम है ‘ड़र की यूनिवर्सिटी’। शो में खतरों से खेलने के लिए जो टीवी सितारे हिस्सा ले रहे हैं उनमें करिश्मा तन्ना, अदा खान, करण पटेल, शिविन नारंग और तेजस्विनी प्रकाश के नाम भी हैं। शो की शूटिंग बुल्गारिया में की गयी है।