सेना का जज्बा दिखाएगा ‘रेजीमेंट डायरी’ 

        


सेना का जज्बा दिखाएगा ‘रेजीमेंट डायरी’ 


एपिक चैनल दर्शकों को हमेशा कुछ अलग और लीक से हटकर दिखाने के लिए तत्पर दिखता है। इस बार यह चैनल एक बार फिर दर्शकों को सेना का जज्बा और रोमांच दिखाने जा रहा है। यह सब एपिक पर हाल ही में हर गुरुवार रात 10 बजे के समय में शुरू हुए कार्यक्रम ‘रेजीमेंट डायरी’ के सीजन 2 में देखा जा सकेगा। इस कार्यक्रम का जब कुछ समय पहले पहला सीजन आया था तब भी इसे दर्शकों की सराहना मिली थी और अपने देश की सेना के प्रति उनका प्रेम और सम्मान काफी बढ़ा था। इस बार इसमें हमारी भारतीय सेना की 6 रेजीमेंट्स कुमायूं रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट्स, गोरखा रेजीमेंट्स, पेराशूट रेजीमेंट्स महार रेजीमेंट्स और जम्मू एंड काश्मीर राइफल्स के साहसिक कार्यक्रम, उनकी जिंदगी और उनके प्रशिक्षण तो दिखाये ही जाएँगे। साथ ही इस कार्यक्रम में सेना में काम कर रहे वीरों के साथ सेवा निवृत लोगों के भी युद्द आदि को लेकर बहुत से अनुभव साझे किए जाएँगे।