राखी विजन अपना वजन घटाएगी

                                           


                    राखी विजन अपना वजन घटाएगी 


राखी विजन टीवी की एक पुरानी एक्ट्रेस है। इन दिनों कलर्स के ‘नागिन-4’ में तो वह काम कर ही रही है। जबकि वह ’देख भाई देख, ’बनेगी अपनी बात’ ‘हम पाँच’, ‘हिना, ‘प्रोफेसर प्यारेलाल’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ जैसे कई सीरियल कर चुकी है। राखी से जब पूछा कि वह नए साल के लिए क्या संकल्प ले रही है। तो राखी हँसते हुए कहती है-एक संकल्प तो मैं हर साल लेती हूँ लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाती। पर इस बार फिर से संकल्प ले रही हूँ कि इस साल अपना वजन कम करूंगी। साथ ही इस साल मेरा एक संकल्प यह भी है कि मैं अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊँ। मैं खुशियाँ हासिल करने के लिए इस साल हॉलिडे पर भी जाना चाहती हूँ।‘’