कलर्स पर नाटी पिंकी.. 27 जनवरी से
एक नाटे कद की लड़की भी कैसे अच्छे और शक्तिशाली सपने देखने का हक रखती है, यह सब अब नए सीरियल ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ में देखा जा सकेगा। इस सीरियल का प्रसारण 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे के समय में कलर्स चैनल पर होगा। चार फीट 8 इंच की पिंकी की इस भूमिका को रिया शुक्ला निभा रही हैं। सीरियल में दिखाया जाएगा कि एक नाटे कद की लड़की को उसके परिवार वाले ही नहीं समाज के लोग भी हीन भावना से देखते हैं। एक तो यह कि वह औरों से कम है दूसरा यह माना जाता है कि उसे कभी अच्छा जीवन साथी नहीं मिल सकता। लेकिन दिल्ली की पिंकी इन सब बातों की परवाह किए बिना इस आत्मविश्वास से जीती है वह किसी से कम नहीं और उसे भी मनपसंद जीवन साथी मिलेगा । कलर्स चैनल की नीना जयपुरिया कहती हैं- पिंकी नाटी है लेकिन वह अपनी ज़िंदादिली से लोगों को जीने की प्रेरणा देती है। हमारा यही प्रयास रहता है कि एक ऐसी कहानी दिखाई जाये जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकें और यह एक ऐसी ही कहानी है।