हनुमान बनते ही शाकाहारी बन जाते हैं निर्भय
हाल ही में अभिनेता निर्भय वाधवा से मुलाक़ात हुई तो उनकी विशाल काय और आकर्षक ‘बॉडी’ देखते ही बन रही थी। निर्भय वाधवा टीवी के ऐसे कलाकार रहे हैं जिनके बिना अधिकतर धार्मिक सीरियल की कल्पना भी नहीं की जाती। पिछले 7 बरसों में विभिन्न धार्मिक-आध्यात्मिक सीरियल में अलग अलग किस्म के अवतारों में आकार निर्भय ऐसे सीरियल के सरताज से बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘मायथो’ सीरियल में वह चाहे नायक बनें या खलनायक, दोनों किरदारों में अपनी दिलकश छाप छोड़ जाते हैं। ‘संकट मोचन’ सीरियल में वह हनुमान बनकर आए तो उनकी लोकप्रियता शिखर छूने लगी। उधर ‘शनिदेव’ के सीरियल में वह एक बार फिर हनुमान बने। जबकि ‘महाभारत’ में वह दुशासन बने तो महाकाली’ में महिसासुर। इधर अब गत 7 जनवरी से एंड टीवी पर शुरू हुए ‘क़हत हनुमान, जय श्रीराम’ में निर्भय को बाली के रूप में देखा जा सकता है। निर्भय ने एक विशेष बातचीत में बताया- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लगातार ‘मायथो’ में अलग अलग किरदार मिल रहे हैं। अब ‘क़हत हनुमान जय श्रीराम’ में तो मेरा बाली का किरदार इसलिए भी खास है इसमें पहली बार बाली की भूमिका को विस्तार से दिखाया जाएगा।“ अपनी ‘बॉडी’ को आकर्षण बनाने के लिए क्या आप ‘नॉन वेज’ भोजन भी खाते हैं। यह पूछने पर निर्भय कहते है- नॉन वेज खाता तो हूँ, लेकिन जिन दिनों हनुमान जी की भूमिका करता हूँ उन दिनों सिर्फ शाकाहारी हो जाता हूँ। उन दिनों पूरी शूटिंग के दौरान सिर्फ शाकाहारी भोजन ही खाता हूँ।