दूरदर्शन पर जादूगर सम्राट शंकर से एक खास मुलाकात
कृतार्थ सरदाना
दूरदर्शन अपने राष्ट्रीय प्रसारण में सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर से एक खास मुलाकात दिखाने जा रहा है। इसका प्रसारण रविवार 19 जनवरी को दूरदर्शन के डी डी नेशनल चैनल पर शाम 5 बजे होगा। जिसमें जादूगर शंकर से उनके अब तक के जादुई सफर को लेकर लोकप्रिय टीवी एंकर तपस्या एक खास बातचीत करेंगी। साथ ही सम्राट शंकर के कुछ खास करतबों को इस कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।
दूरदर्शन की वरिष्ठ अधिकारी रेखा व्यास द्वारा निर्मित निर्देशित इस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने समीक्षक प्रदीप सरदाना ने अपना विशेष सहयोग दिया है। बता दें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित सम्राट शंकर ने हाल ही में अपने करियर के 45 बरस पूरे किए है और वह अब तक देश विदेश में अपने जादू के 28 हज़ार शो कर चुके हैं।