दादी अम्मा....27 जनवरी से
पचास साल पहले आई फिल्म ‘घराना’ में आशा भोसले का गाया एक गीत ‘दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ’ इतना लोकप्रिय हुआ था कि आज तक उस गीत की गूंज बच्चों और बड़ों सभी में कायम है। अब उसी गीत के इन्हीं बोलों पर एक सीरियल का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन ने किया है। जिसका प्रसारण स्टार प्लस पर 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे के समय में होगा। सीरियल के निर्माता सूरज बड़जात्या कहते हैं –‘’यह सीरियल मैंने अपने पिता राज कुमार बड़जात्या को समर्पित किया है। क्योंकि वह कहते थे कि हमको एक ऐसा सीरियल बनाना चाहिए जो 75 साल के ‘बच्चों’ पर हो। इसलिए यह शो मैंने उन वृद्द लोगों को लेकर बनाया है जिन पर सीरियल बनाने के बारे में अक्सर सोचा भी नहीं जाता।“ सीरियल की कहानी दो पोतियों अंजली और श्रद्दा तथा उनके दादा दादी अजोबा और आजी के इर्द गिर्द घूमती है। किस तरह इन अलग अलग पीढ़ियों के बीच करीब 50 साल का अंतराल होने के बावजूद प्रेम और परस्पर समझ का तालमेल है और कहाँ रिश्ते उलझते हैं, यह सब इसमें होगा। दादी के किरदार में सीमा बिस्वास और दादा के किरदार में मोहन जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। तो शीन दास, अनघा भोसले, अभिषेक पठानिया और अंकित रायजादा सीरियल के अन्य प्रमुख कलाकार हैं।