भारतीय डाक पर सीरियल

       


भारतीय डाक पर सीरियल ‘इंडिया पोस्ट’


‘चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है’ और ‘डाकिया डाक लाया’ जैसे शब्द हम गीतों में ही नहीं अपनी असली जिंदगी में भी अपने बचपन से सुनते आए हैं। आज के आधुनिक युग में भी जब संदेशे आने के बहुत से साधन और माध्यम उपलब्ध हैं तब भी डाक और डाकिया हमारे लिए उत्सुकता जगाते रहते हैं। देश में बरसों से चली आ रही भारतीय डाक व्यवस्था का इतिहास क्या है और आज भी देश भर में भारतीय डाक कितनी अहम है इस सबको जल्द ही एपिक चैनल पर ‘इंडिया पोस्ट’ सीरीज में देखा जा सकेगा। भारतीय डाक बोर्ड की सदस्य अरुंधति घोष कहती हैं- इस सीरीज में दर्शकों के देश के कोने कोने में ले जाकर यह भी दिखाया जाएगा कि डाक व्यवस्था असल में किस तरह काम करती है। मुश्किल से मुश्किल जगह और आधे अधूरे पतों पर भी डाक कैसे पहुँचती है। बता दें कि भारतीय डाक दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा है और विश्वभर की पोस्टल सर्विसीज में अकेली भारतीय डाक की एक चौथाई हिस्सेदारी है।