2020 के पदम् पुरस्कारों में कई चर्चित नाम  

 


2020 के पदम् पुरस्कारों में कई


चर्चित नाम  


कृतार्थ सरदाना 


गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष भारत सरकार पद्म पुरस्कारों का ऐलान करती है. इन पदम् पुरस्कारों में पद्म श्री, पदम् भूषण, और पदम् विभूषण आते हैं. भारत सरकार ने इस वर्ष के पदम् पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस वर्ष 141 पदम् पुरस्कार दिए जायेंगे जिनमें 7 हस्तियों को पदम् विभूषण, 16 को पदम् भूषण और 118 को पदम् श्री .


पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जॉर्ज फ़र्नान्डिस जैसे महान दिवंगत नेताओं को भारत सरकार मरणोपरांत पदम् विभूषण प्रदान करेगी.  


उधर मैरी कोम के साथ 3 अन्य हस्तियों को भी पदम् विभूषण दिया जायेगा.


उधर पदम् भूषण पाने वाले लोगों में देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को भी सरकार मरणोपरांत पदम् भूषण देगी.


इनके अलावा उद्योगपति आनंद महिंद्रा और बैडमिन्टन खिलाड़ी पी वी सिंधु के साथ मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), प्रो जगदीश सेठ,वेणु श्रीनिवासन को पदम् भूषण दिया जायेगा. 


पदम् श्री की बात करें तो 118  हस्तियों में फिल्म क्षेत्र से फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जोहर, अभिनेत्री कंगना रानौत, सरिता जोशी, फिल्म-टीवी निर्माता एकता कपूर, गायक- सुरेश वाडकर, अदनान सामी जैसी हस्तियों को पदम् श्री से नवाजा जायेगा. इनके अलावा लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन आदि को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.