सिनेमा-2019 : अक्षय कुमार के नाम रहा यह साल


   अक्षय कुमार के नाम रहा यह साल


प्रदीप सरदाना


साल 2019 में यूं तो अमिताभ बच्चन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, रणवीर सिंह, ऋषि कपूर, सनी देओल और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों की फिल्में प्रदर्शित हुईं लेकिन इस साल शिखर पर रहकर अक्षय कुमार ने यह साल अपने नाम कर लिया। इसलिए अक्षय को हम 'मैन ऑफ द इयर इन फिल्म वर्ल्ड' कह सकते हैं। अक्षय के साथ साथ आयुष्मान खुराना और विकी कौशल ने भी इस बरस सफलता के नए क्षितिज पर पहुँचकर दुनिया को बता दिया कि वह भी किसी से कम नहीं।


अक्षय कुमार की सन 2019 में चार फिल्में 'केसरी','मिशन मंगल','हाउसफुल-4' और 'गुड न्यूज़' प्रदर्शित हुई। अभी तक प्रदर्शित अक्षय की इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए परचम लहराकर दिखा दिया कि आज के दौर के वह एक ऐसे नायक हैं जो खान सितारों की तिकड़ी आमिर, सलमान और शाहरुख खान को कड़ी टक्कर देने का दम-खम रखते हैं।  


इस साल 22 मार्च को अक्षय की सबसे पहले जो फिल्म आयी वह थी-'केसरी'।  इस फिल्म ने 153 करोड़ का नेट बिजनेस तो किया ही साथ ही अपनी हवलदार ईशर सिंह की शानदार भूमिका के लिए भी अक्षय को काफी प्रशंसा मिली। इस फिल्म के बाद 15 अगस्त को अक्षय की दूसरी फिल्म 'मिशन मंगल' प्रदर्शित हुई। अक्षय कुमार की एक अन्तरिक्ष वैज्ञानिक राकेश धवन की भूमिका वाली 'मिशन मंगल' ने उम्मीद से ज्यादा 200 करोड़ रुपए का विशुद्द कारोबार करके एक नया इतिहास रचा। असल में अक्षय के करियर की यह ऐसी पहली फिल्म बन गयी जिसने 200 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री की। अपनी इस सफलता को अक्षय ने इसी साल एक बार फिर तब दोहराया जब 25 अक्तूबर को उनकी फिल्म 'हाउसफुल-4' रिलीज हुई। हालांकि शुरू में लगा था कि यह 'हाउसफुल फ्रेंचाईजी की यह चौथी फिल्म लड़खड़ाकर दम तोड़ देगी।  लेकिन अक्षय ने इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर धीरे धीरे ऐसी सफलता दिला दी कि 'हाउसफुल्ल-4' ने भी लगभग 206 करोड़ रुपए अपनी झोली में समेट लिए।  


उधर अक्षय की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज़' से भी अच्छी संभावनाएं बन रही हैं। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को साल के अंतिम दिनों के हॉलिडे सीजन के साथ नव वर्ष की उमंग का लाभ भी मिलेगा। फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 66 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया है। जिससे अक्षय की यह फिल्म भी 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस आराम से कर लेगी।


अक्षय के बाद आयुष्मान खुराना की इस साल प्रदर्शित तीनों फिल्में 'ड्रीमगर्ल', 'आर्टिकल-15' और 'बाला' सुपर हिट साबित हुईं। साथ ही विकी कौशल ने अपनी 'उरी' फिल्म की जबर्दस्त सफलता से अपना नाम साल के सफलतम कलाकारों की सूची में दर्ज करा लिया। इधर यह भी संयोग है कि इस बरस जहां अक्षय को अपनी फिल्म 'पैडमैन' के लिए सामाजिक मुद्दों पर बनी बेहतरीन फिल्म के लिए, वहाँ आयुष्मान को 'अंधाधुन' और विकी को 'उरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।


उधर अमिताभ बच्चन इस साल फाल्के सम्मान पाने के साथ अपनी एक मात्र प्रदर्शित फिल्म 'बदला' की सफलता के कारण सदाबहार बने रहे। वहाँ ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'वार' और 'सुपर-30' की सफलता के लिए तथा शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' की अप्रत्याशित सफलता के लिए सुर्खियों में बने रहे।