सर्जिकल स्ट्राइक के आगे की दास्ताँ 'ऑपरेशन परिंदे’

    


      सर्जिकल स्ट्राइक के आगे की दास्ताँ 'ऑपरेशन परिंदे'


भारत के इतिहास की बेहद चर्चित सर्जिकल स्ट्राइक से सभी परिचित हैं। देश के जाबांज सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह आतंकवादियों के अड्डे तबाह करके आतंकियों को ढेर किया, उससे सभी देशवासियों को भारतीय सेना पर गर्व होता है। अब ज़ी -5 पर नव वर्ष से एक ऐसी वेब सीरीज शुरू होने जा रही है जो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 'ऑपरेशन परिंदे' नाम की इस सीरीज से निर्देशक संजय गड्वी पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रख रहे हैं। 'धूम' और 'धूम-2' जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके संजय अपने इस नए प्रोजेक्ट से काफी उत्साहित हैं। सीरीज में अमित साध, राहुल देव, अमित गौर, कुणाल कुमार और आकाश दहिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'ऑपरेशन परिंदे' की शूटिंग बठिंडा के साथ मुंबई में हो रही है।