रुक्मणी का आगमन 'राधा कृष्ण' में
स्टार भारत पर सीरियल 'राधा कृष्ण' दर्शकों में अच्छी ख़ासी लोकप्रियता बटोर रहा है। कृष्ण की भूमिका में सुमेध मुद्गलकर और राधा की भूमिका में मल्लिका सिंह अपने खूबसूरत अभिनय से सभी को पसंद आ रहे हैं। फिर इसके भव्य सेट और राधा कृष्ण की कहानी का अलग अंदाज़ भी इस सीरियल के प्रति उत्सुकता बनाने में कामयाब हो रहा है। अब कहानी में नया मोड देते हुए सीरियल में रुक्मणी का प्रवेश होने जा रहा है। कृष्ण की पत्नी रुक्मणी को लेकर सीरियल और फिल्मों में बहुत ज्यादा नहीं दिखाया गया। लेकिन विदर्भ के राजा भीष्मक की बेटी राजकुमारी रुक्मणी सबसे पहले कृष्ण को कहाँ मिलीं से लेकर उनके प्रेम और विवाह को लेकर 'राधा कृष्ण' में विस्तार से दिखाया जाएगा। 'राधा कृष्ण' में रुक्मणी का किरदार निभाने का मौका जलक देसाई को मिला है। जलक इससे पहले 'सिया के राम' में शांता, 'लाडो-2' में कोमल और इन दिनों स्टार प्लस पर चल रहे 'नमः' में देवी सरस्वती की भूमिका सहित कुछ अन्य सीरियल में विभिन्न भूमिकाएँ निभा चुकी हैं। जलक कहती हैं- “रुक्मणी का किरदार विशेष सौन्दर्य लिए हुए है। वह कृष्ण से मिलने से पहले ही उनसे प्रेम करने लगी थी। इस सीरियल के निर्माता स्वस्तिक प्रॉडक्शन के साथ यह मेरा पहला सीरियल है। लेकिन मुझे उम्मीद है की मैं अपनी रुक्मणी की भूमिका को अच्छे ढंग से निभा सकूँगी।“