परेश रावल बने ‘समर्पण’ के सूत्रधार 

              


परेश रावल बने 'समर्पण' के सूत्रधार 


दूरदर्शन ने अपने डीडी वन नेशनल चैनल पर रविवार सुबह 10 बजे का समय नए सीरियल 'समर्पण' को दिया है। लीक से हटकर बने इस धारावाहिक में कुछ ऐसे लोगों और संस्थाओं की गाथा दिखाई जाएगी जो देश भर में आरोग्य, दिवयांग, महिला सबलीकरण, रोजगार और पर्यावरण आदि क्षेत्रों में निस्वार्थ भावना से सेवा भाव में सक्रिय हैं। यह धारावाहिक इस बात को प्रमाणित करने के साथ इसके लिए भी प्रेरित करेगा कि 'यदि हम अच्छे काम की शुरुआत करते हैं तो समाज के हजारों हाथ सहायता करने के लिए मिल जाते हैं'।आरुषि क्रिएशन्स के एकनाथ सातपुरकर द्वारा निर्मित इस सीरियल निर्देशन प्रसाद पटकी और चंद्रशेखर कुलकर्णी ने किया है। जबकि अशोक पटकी के संगीत निर्देशन में सुरेश वाडेकर और देवकी पंडित ने सीरियल के गीत को गाया है। 'समर्पण' के लिए अच्छी संस्थाओं का चयन राष्ट्रीय सेवा भारती के ऋषिपाल डडवाल और उदय जोगलेकर ने किया है। जबकि इस सीरियल के लेखन में अभिराम भडकमकर, विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ अनुऋचा सिंह तथा केकती कुलकर्णी सहित कुछ और लोग भी जुड़े हैं। इस सीरियल का आकर्षण यह भी है कि इसके सूत्रधार के रूप में परेश रावल, विवेक ओबेरॉय, मनोज जोशी और सचिन खेड़कर जैसे जाने माने कलाकार नज़र आएंगे।