‘मेरी गुड़िया’ से साक्षी तंवर भी जुड़ी 

                                                       


     'मेरी गुड़िया' से साक्षी तंवर भी जुड़ी 


टीवी की दिलकश अभिनेत्री साक्षी तंवर पिछले कुछ समय से सीरियल से कुछ दूरी सी बनाए हुए हैं। लेकिन वह कभी फिल्मों और कभी वेब सीरीज के माध्यम से दर्शकों से जरूर जुड़ी हुई हैं। पिछले दिनों वह जहां 'फ़ाइनल कॉल' और 'मिशन ओवर मार्स' जैसी वेब सीरीज में आयीं तो उससे पहले फिल्म 'दंगल' और 'मोहल्ला अस्सी' में किए गए अपने शानदार अभिनय के लिए भी साक्षी ने सुर्खियां बटोरीं। अब साक्षी एक अंतराल के बाद एक सीरियल से भी जुडने जा रही हैं लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में नहीं, एक सूत्रधार के रूप में। इस सीरियल का नाम है –'मेरी गुड़िया', जिसका प्रसारण स्टार भारत चैनल पर 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सोमवार से शनिवार रात 8 बजे के समय में प्रसारित होने वाले इस सीरियल में एक गुड़िया के माध्यम से माँ के प्यार और कर्तव्य को दिखाया जाएगा। चैनल का कहना है माँ और बेटी के अनोखे प्रेम को दर्शाने वाले इस सीरियल में साक्षी को सूत्रधार के रूप में इसलिए चुना है क्योंकि वह पिछले दिनों ही 8 महीने की एक गुड़िया को गोद लेकर उसकी माँ बनी हैं। फिर वह अपने सीरियल्स में एक अच्छी बहू और पत्नी के साथ एक अच्छी माँ का किरदार भी निभा चुकी हैं। इसलिए उनकी ममता भरी भावुक आवाज़ जब सूत्रधार के रूप में इस सीरियल में आएगी तो यह सीरियल और भी खूबसूरत हो जाएगा। 'मेरी गुड़िया' में टीवी के दो बेहतरीन कलाकार गौरब बजाज और आलिशा पंवर के साथ गुड़िया के रूप में बेबी जेनिशा भादुड़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं।