काली माँ ने दिलाया काली माँ को रोल


काली माँ ने दिलाया काली माँ को रोल


इशिता गांगुली की खुशी आजकल छिपाये नहीं छिप रही। उसकी खुशी का कारण है सीरियल 'जग जननी माँ वैष्णोदेवी' में काली माँ का रोल मिलना। इशिता कहती है –एक बंगाली होने के नाते हमारे यहाँ माँ काली की उपासना बहुत ही श्रद्दा से की जाती है। इसलिए माँ काली की भूमिका मुझे मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। मैं इसके लिए स्वयं को लकी मानती हूँ। मेरा मानना है कि माँ काली ने ही मुझे माँ काली की भूमिका दिलाई है। मैं अपने इस पावरफल रोल से बहुत कुछ सीख रही हूँ। माँ काली जहां अपने रौद्र रूप के लिए जानी जाती है वहाँ एक माँ, एक पत्नी, एक आदि शक्ति के रूप में भी। मुझे खुशी है कि मेरे अभिनय को सराहा जा रहा है। अपने रोल को शानदार बनाने के लिए मैं नित कठिन परिश्रम कर रही हूँ।