तन्वी को उपवास से मिलती है ताजगी
मेरी सासु माँ और सर्वगुण सम्पन्न जैसे सीरियल से अपने नाम और काम की पहचान बना चुकी अभिनेत्री तन्वी डोगरा अब 'संतोषी माँ –सुनाएँ व्रत कथाएँ' में संतोषी माँ की सबसे बड़ी भक्त स्वाती के रोल में आने को तैयार है। एंड टीवी पर जल्द ही इस सीरियल का प्रसारण होगा। सीरियल में संतोषी माँ की भूमिका ग्रेसी सिंह करेंगी यह बात हम आपको अपने इस स्तम्भ में पहले ही बता चुके हैं। तन्वी यह भूमिका पाकर काफी खुश है। जिसका बड़ा कारण यह है कि तन्वी अपनी असली ज़िंदगी में खुद बचपन से संतोषी माँ की उपासक रही है और शुक्रवार का उपवास भी रखती रही है। तन्वी कहती है- मैं अब भी व्रत रखती हूँ और सिर्फ एक समय दोपहर में भोजन करती हूँ। उपवास से जहां मेरा दिमाग तरोताजा रहता है वहाँ नकारात्मकता दूर होकर मुझे सकारात्मकता मिलती है। संतोषी माँ स्वयं भी ममता, त्याग, शांति, सदभावना और संतोष की देवी के रूप में विख्यात हैं। हमारे सीरियल 'संतोषी माँ' में भी व्रत करने की मान्यताओं और इसे करने के सही ढंग और लाभ को भी बताया जाएगा।