रवि दुबे गायक बने
कुछ समय पहले अभिनेता रवि दुबे से मुलाक़ात हुई तो मैंने उनसे पूछा था कि आपको क्या गाने का भी शौक है ? तो रवि ने जवाब दिया था – शौक तो है लेकिन वह शौक सिर्फ बाथरूम तक सीमित है, मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ। लेकिन अब रवि का यह शौक बाथरूम की सीमाएं लांघते हुए बाहर आ गया है। इतना बाहर कि वह अब बाकायदा सिंगर भी बन गए हैं। रवि दुबे का यह सिंगर अवतार अब उनकी अपनी ही वेब सीरीज 'जमाई-2॰0' में दिखाई देगा। जो 'ज़ी-5' पर दिखाई जा रही है और रवि इसमें मुख्य भूमिका में हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपने इस 'रूबरू' वीडियो को रवि ने अपनी ही कंपनी ड्रीमियाता एंटर्टेंमेंट से बनाया है। जिसकी शूटिंग जयपुर के मनोहर स्थलों पर की गयी है।