प्रियल गौर का नया अवतार
इन दिनों जब वेब सीरीज अच्छी ख़ासी लोकप्रिय हो रही हैं तो ऐसे में एक एक करके बहुत से टीवी सितारे वेब सीरीज में भी बराबर दिलचस्पी लेने लगे हैं। देखा जाये तो हर हफ्ते एक दो टीवी सितारे वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस बार टीवी की जिस खूबसूरत अभिनेत्री ने वेब सीरीज को अपनाया है उसका नाम है प्रियल गौर। प्रियल पिछले बरसों में राम मिलाई जोड़ी, बात हमारी पक्की है, अम्माजी की गली और अदालत के साथ और भी कई सीरियल कर चुकी है। प्रियल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता सब टीवी के 'इच्छाप्यारी नागिन' से मिली जिसमें वह शीर्षक भूमिका में थी। लेकिन अब प्रियल जिस वेब सीरीज में काम कर रही है उसका नाम है-लव स्लीप रिपीट। यह सीरीज 7 नवंबर से ज़ी -5 पर शुरू होगी। सात एपिसोड की यह सीरीज अनमोल राणा के उपन्यास 'दोज सेवन डेज' पर आधारित है। प्रियल इसमें लीड रोल में है,जबकि उसके साथ अंशुमन मल्होत्रा अन्य प्रमुक भूमिका में हैं। ये दोनों पात्र महाराष्ट्र के पंचगनी में एक साथ बड़े हुए थे। रश्मि शर्मा द्वारा निर्मित और अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित 'लव स्लीप रिपीट' में नायक विश्वास के सात दिनों की यात्रा में सात लड़कियां आती हैं। ये सभी उसे जिंदगी का पाठ अपने अपने अंदाज़ में सीखा कर जाती हैं। विश्वास इस सबसे क्या सीखता समझता है यही सब इस सीरीज का आकर्षण हैं।